सिविल सेवा का मुख्य परीक्षा का चरण एक ऐसा पड़ाव होता है, जो आपको साक्षात्कार में होने वाली किसी भी दुविधा से सुरक्षित तथा सफल होने के अधिक करीब ले जा सकता है। GS World संस्थान आपके लिए अपनी गुणवत्तापूर्ण तथा अनुभवी शिक्षण पद्धति अब ऑनलाइन भी ला रहा है मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए।हां, ये भी ध्यान रखना होगा कि मुख्य परीक्षा की तैयारी निम्नलिखित अपेक्षाएं हर उस अभ्यर्थी से करती है,जो सफल होना चाहते हैं-
1- पूर्ण सिलेबस पर पकड़,जिसके लिए विस्तृत अध्ययन।
2- पढ़ाई की गुणवत्ता , मुख्य परीक्षा में विश्लेषणपरक अध्यापन और अध्ययन दोनों आवश्यक है।
3- तय समय सीमा में कोर्स को समाप्त करना।
4- समसामयिक मुद्दों को मुख्यतः सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र-2 एवम 3 में परम्परागत टॉपिक से जोड़कर पढ़ाना।
5-लिखने की शैली विकसित करने हेतु विशेष प्रयास और बेहतर निरीक्षण।
उपरोक्त लिखित वो मांगें हैं, जिन्हें अगर एक अभ्यर्थी अपने अध्ययन तथा जहां से पढ़ रहा है दोनों के माध्यम से पूरा करता है तो वह निश्चित ही सफल होगा और GS World अपने इस कोर्स के माध्यम से आपकी सफलता के लिए जरूरी सभी कदम उठाएगा।आप हमसे जुड़िये और हमारे साथ अपनी सफलता की राह को तय कीजिए।
फीस को लेकर हमारा नजरिया:
जैसा कि आप सब जानते हैं कि मुख्य परीक्षा में लगभग 20 अलग-अलग विषय होते हैं, जिन्हें कई टीचर्स के माध्यम से पढ़ाया जाता है। ऐसे में फीस अपेक्षाकृत अधिक होती है,किन्तु हमारी संस्था इस बात को ध्यान में रखती है कि अधिकांश अभ्यर्थी ग्रामीण पृष्ठभूमि से अथवा किसी ऐसी जॉब से होते हैं जहां एक साथ फीस देना संभव नही हो पाता है यही कारण है हमने फीस को 3 किस्तों में करने का निर्णय लिया है जिससे आप सभी को एक बार मे किसी प्रकार को बोझ न पड़े।
मुख्य विशेषता, जो हमारे संस्था को अन्य संस्था से अलग करता है -
1 )- प्रतिदिन उत्तर लेखन अभ्यास
2 )- आपके द्वारा प्रतिदिन लिखे गए उत्तर की कॉपी चेक कराने की उत्तम व्यवस्था, जिससे कि आप अपनी गलतियों को समझ कर सुधार की कोशिश करें...
3 )- मॉडल उत्तर की व्यवस्था
4 )- प्रतिदिन क्लास शुरू करने के पहले पिछले क्लास में दिए गए प्रश्नों का टीचर द्वारा Model उत्तर का डिस्कशन किया जाएगा...
Backup video संबंधित शर्तें
1. कक्षा के 24 घंटे बाद Backup video उपलब्ध होगा। (रविवार एवं अन्य सरकारी छुट्टी को छोड़कर)
2. Backup video / live class डाऊनलोड नहीं किया जा सकेगा।
3. किसी Backup video को 3 बार देखा जा सकेगा।
4. किसी आकस्मिक कारण से समय सारिणी में परिवर्तन का अधिकार प्रबंधन के पास सुरक्षित होगा।
5. किसी भी प्रकार के परिवर्तन/तकनीकी खराबी की सूचना व्हाट्सएप्प ग्रुप में दी जाएगी।
Fee वापसी सम्बन्धी आवश्यक शर्तें
आपकी fee पेमेंट के 24 घंटे तक वापसी पर विचार किया जाएगा।
इसके लिए आपकी फीस रसीद, एक आवेदन जिसमे उचित कारण लिखा हो, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, अपना नाम, अपने रजिस्टर्ड ईमेल से संस्थान की ईमेल पर मेल पर सेंड करना होगा।
Fee Structure
Total fee : Rs 55999/-
First 100 students : Rs 35999/-
Our pre course student : Rs 25999/-
You can pay your fees in installments also
Total fee in Installment
1st before class - Rs 26000 /-
2nd 5 dec - Rs 16000 /-
3rd 5 jan - Rs 15999 /-
For first 100 students Installment
1st before class - Rs 16000 /-
2nd 5 dec - Rs 11000 /-
3rd 5 jan - Rs 10999 /-
For our pre course students Installment
1st Installment - before class - Rs 16000 /-
2nd Installment - 5 dec - Rs 6000 /-
3rd Installment - 5 jan - Rs 5999 /-
Module classes available
World History - Rs 7500/-
Economy - Rs 7500/-
Geography - Rs 7500/-
Polity -Rs 7500/-
Ethics - Rs 7500/-
No other classes available in module
सामान्य अध्ययन के Module Course में किस्त की सुविधा नहीं है।